नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने अपनी विभिन्न परियोजनाओं के लिए 10 जुलाई 2018 को एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ 1500 करोड़ रू के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस ऋण की अवधि 15 वर्ष होगी और इसका इस्तेमाल एनटीपीसी के पूंजीगत व्ययों के लिए किया जाएगा। ए. के. गौतम, जनरल मैनेजर (फाइनेन्स), एनटीपीसी, रवीश भाटिया, रीजनल हैड, कोरपोरेट बैंकिंग, नोर्थ, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, के श्रीकांत डायरेक्टर (फाइनेन्स) एनटीपीसी लिमिटेड की मौजूदगी में ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस राशि का इस्तेमाल कंपनी की चालू एवं नई परियोजनाओं तथा नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण कार्यों में पूंजीगत व्ययों पर किया जाएगा।
Tags hindi news for ntpc and hdfc loan hindi samachar ntpc agreement ntpc and hdfc join hands together ntpc and hdfc sign agreement ntpc signs agreement
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …