उद्योग विभाग के कन्ट्रोल रुम के नंबर
आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि यह कन्ट्रोल रुम सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सप्ताह के सातों दिन प्रातः 9 बजे से सायं साढ़े छह बजे तक काम करेगा। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक अविन्द्र लढडा के निर्देशन में यह कन्ट्रोल रुम काम करेगा । उद्योग विभाग के कमरा नंबर 112 में स्थापित इस कन्ट्रोल रुम में उपनिदेशक राजीव गर्ग व निधि शर्मा, सहायक निदेशक सविता केजरीवाल, आर्थिक अन्वेषक राकेश कुमार सैनी, सुरेन्द्र कुमार दरिया व उद्योग प्रसार अधिकारी कुलदीप बड़सर को कन्ट्रोल रुम में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 2227630, 2227733 और 2227765 पर फोन कर कन्ट्रोल रुम में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कन्ट्रोल रुम शनिवार और रविवार के साथ ही राजपत्रित अवकाश के दिन भी काम करेगा।
अधिकारियों को कन्ट्रोल रुम में लगाया
आयुक्त अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश की औद्योगिक गतिविधियों के सुचारु संचालन में सहयोगी की भूमिका निभाई जा रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए तीन लैण्डलाईन नंबरों के साथ अधिकारियों को कन्ट्रोल रुम में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उद्योगों के संचालन के लिए विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।