जयपुर। ऊबर ने भारत के सबसे बड़े ई-हैल्थ प्लेटफॉ र्स में से एक मेडलाइफ के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत लॉकडाउन के दौरान कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ एवं पुणे के निवासियों को प्रेस्क्रिप्शन दवाईयां एवं अन्य ओवर-द-काउंटर दवाईयां पहुंचाई जाएंगी। ऊबर अपनी टेक्नॉलॉजी एवं डिलीवरी पार्टनर्स के विस्तृत नेटवर्क का उपयोग कर मेडलाइफ से ग्राहकों के घर तक दवाईयां सुरक्षित रूप से पहुंचाने में मदद करेगा, ताकि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन हो सके।
ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफॉर्म के साथ पहली साझेदारी
ऊबर के जनरल मैनेजर ( नॉर्थ इंडिया) शिवा शैलेंद्रन ने कहा कि हमें मेडलाइफ के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करने की खुशी है। किसी ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफॉर्म के साथ यह हमारी पहली साझेदारी है, जिसके द्वारा हम प्रेस्क्रिप्शन एवं अन्य दवाईयां अंतिम छोर तक पहुंचा सकेंगे। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम अपने समुदायों को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के लिए समर्पित हैं। इस सेवा के द्वारा हमारे ड्राईवर्स को आय के अवसर भी मिल सकेंगे।