नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कोविड-19 महामारी के विरुद्ध जारी लड़ाई में 3 करोड़ रुपए के योगदान करने का फैसला किया है। इसके तहत दिल्ली एनसीआर और चेन्नई में सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के साथ कार्य आरंभ हो चुका है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया, बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई और बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज के कर्मचारी इस उद्देश्य में स्वैच्छिक योगदान करेंगे।
ये देगा बीएमडब्ल्यू ग्रुप
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट एवं चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर रुद्रतेज सिंह ने कहा कि चेन्नई कारखाने के निकट चेंगलपट्टु में सरकारी जनरल हॉस्पिटल में मरीजों के लिए एक आइसोलशन वार्ड तैयार करने में सहभागिता करेगा। इसके साथ ही चिकित्सा केन्द्रों के लिए क्रिटिकल केयर उपकरण और सेवाएं तथा चिकित्सा कर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) प्रदान किए जाएंगें।