जयपुर। फोनपे ने अपने उपभोक्ताओं के लिए किराना और आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के साथ ही संपर्क रहित पेमेंट के लिए अपने एप के स्टोर सेक्शन पर नई सुविधाओं के शुरुआत की घोषणा की है। फोनपे के यूजर एप स्टोर सेक्शन में ‘कर्रेंटली ऑपरेशनल’ और ‘होम डिलीवरी’ फिल्टर लगाकर नजदीकी दुकानों कि जानकारी ले सकते हैं। खरीदारी के लिए भुगतान घर में रहकर ही सुरक्षित रूप से एप में ‘अभी पेमेंट करें’ सुविधा का उपयोग करके भी किया जा सकता है।
फोनपे के ‘स्टोर’ से करें आॅनलाइन खरीदारी
फोनपे के उपाध्यक्ष (ऑफलाइन व्यापार विकास) विवेक लोहचेब ने कहा कि हमारे मंच पर ‘स्टोर’ नामक एक अनूठी सुविधा है, जहां हमारे एक करोड़ से अधिक व्यापारी साझेदार सूचीबद्ध हैं। लॉकडाउन के दौरान, ग्राहक यह जानना चाहते हैं कि कौन सी दुकानें वास्तव में खुली हुई है और जिनमें होम डिलीवरी की सुविधा है। हम इस जानकारी को अपडेट रखते है, क्योंकि स्थिति लगातार बदलती जा रही है। हमने स्टोर पेज पर ‘अभी पेमेंट करें’ फीचर भी पेश किया है, जिससे ग्राहक किसी भी क्यूआर को स्कैन किए बिना फोनपे एप द्वारा कही से भी भुगतान कर सकते हैं।