नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स ने अपने सदस्यों की प्रतिक्रिया के आधार पर अपनी सेवा में नए और बेहतर नियंत्रण शुरू किए हैं। नेटफ्लिक्स पर पिन द्वारा निजी प्रोफाइल की रक्षा करे सकेगें, ताकि बच्चे उनका इस्तेमाल न कर पाएं। नेटफ्लिक्स पर बच्चों के अनुभव को उनकी उम्र के अनुकूल बनाना। उन सभी टाइटल को निकाल देना, जो बच्चों की उम्र के उपयुक्त न हों। जो सीरीज या फिल्म आप देख रहे हैं, उनको शीर्षक सहित हटाना। जब इस फिल्टर का इस्तेमाल
होता है, तो हटाए गए शीर्षक उस प्रोफाइल में कहीं नहीं दिखते।
यूं करनी होगी सेंटिंग
नेटफ्लिक्स की किड्स प्रोडक्ट मैनेजर मिशेल पार्सन्स ने कहा कि अकाउंट सेटिंग के अंदर ‘प्रोफाइल एंड पैरेन्टल कंट्रोल्स’ का इस्तेमाल कर हर किसी के प्रोफाइल की सेटिंग की समीक्षा आसानी से करना। किड्स प्रोफाइल में एपिसोड के ऑटो प्ले को बंद कर देना। ये सारे नियंत्रण नेटफ्लिक्स प्रोफाइल में जोड़े जा सकते हैं। इसके लिए लैपटॉप या मोबाइल से नेटफ्लिक्स की अकाउंट सेटिंग में जाएं और नियंत्रणों को जोड़ें।