जयपुर। फर्जी तथा भ्रामक खबरों का प्रसार रोकने के लिए मंगलवार को व्हाट्सऐप ने कहा कि वह मैसेज फॉरवर्ड करने पर लगाम लगाने के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर रही है। इसके तहत अगर एक बार कोई मैसेज पांच लोगों या समूहों को फॉरवर्ड किया जा चुका है तो इसके बाद उसे एक बार में केवल एक व्यक्ति या समूह को ही फॉरवर्ड किया जा सकेगा।
बार-बार साझा हो रहे मैसेज की जांच
भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। कंपनी अपनी बीटा रिलीज के आंकड़ों का भी अध्ययन कर रही है, जिसमें किसी संदेश के फर्जी होने की संभावनाओं तथा बार-बार साझा हो रहे मैसेज की जांच करने जैसे फीचर शामिल हैं। व्हाट्सऐप ने एक बयान में कहा, ‘विचार यह है कि बार-बार फॉरवर्ड किए जा रहे संदेशों के पास एक लेंस जैसा आइकन दिखाई देगा जिसकी मदद से उपयोगकर्ता संबंधित संदेश को इंटरनेट पर भेज सकेंगे।
अफवाहों के प्रसार को कम करने में मदद
इंटरनेट पर इस खबर से जुड़ी अगर कोई भ्रामक खबर की जानकारी है तो वह उपयोगकर्ता को मिल जाएगी। संदेश को आगे फॉरवर्ड करने से पहले उन्हें जांचने से अफवाहों के प्रसार को कम करने में मदद मिलेगी।’ भारत सरकार ने भी एक बार फिर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल रही फर्जी खबरों को लेकर चिंता व्यक्त की थी।