शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 11:22:38 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / फोनपे ने आई4इंडिया आंदोलन लॉन्च किया
PhonePe Launches I4 India Movement

फोनपे ने आई4इंडिया आंदोलन लॉन्च किया

नई दिल्ली।  फोनपे ने 100 करोड़ प्लेज के पिछले सप्ताह वायरल होने के बाद आई4इंडिया नामक राष्ट्रीय आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। आई4इंडिया आंदोलन प्रत्येक भारतीय से एक अपील है कि वह हमारी सभी सरकारी एजेंसियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और आपातकालीन कर्मचारियों के सराहनीय प्रयासों का समर्थन करें, जो सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए लॉकडाउन में भी 24/7 काम कर रहे हैं।

भारतीय की दान पर हर बार फंड में 10 रुपए का फोनपे का योगदान

आई4इंडिया आंदोलन से जुडऩे के लिए फोनपे ने कम से कम 10 करोड़ भारतीयों को पीएम केयर फंड में दान करने की अपील की। फोनपे 30 अप्रेल 2020 तक यूपीआई का उपयोग करके फोनपे एप के माध्यम से पीएम केयर फंड में दान करने वाले प्रत्येक भारतीय की दान पर हर बार फंड में 10 रुपए का योगदान देगा। कुल मिलाकर, फोनपे ने इस नेक कार्य के लिए अधिकतम 100 करोड़ रुपए तक योगदान करने का संकल्प लिया है।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *