एक दिन में 257 औद्योगिक इकाइयों को अनुमति
उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अनुज्ञेय श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों को भी अनुमति देने की प्रक्रिया को पारदर्षी और तय समय सीमा में निस्तारण के निर्देषों का परिणाम है कि रविवार को ही एक दिन में 257 औद्योगिक इकाइयों को अनुमति जारी की गई है।
कलक्टर की अभिषंषा की आवश्यकता नहीं
एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन से उद्योग जगत प्रभावित हुआ है। पर राज्य सरकार द्वारा जिस तरह से लॉक डाउन के साथ ही आटा, दाल, तेल, मसाला आदि मिलों को चालू रखने का निर्णय और उसके बाद अनुज्ञेय श्रेणी के उद्यमों को अनुमति जारी करने की व्यवस्था को सरल बनाया है। उससे अनुज्ञेय श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन शुरु होने लगा है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने में जिला कलक्टरों ने भी प्रोएक्टिव भूमिका निभाई है और जयपुर, उदयपुर, अलवर, अजमेर और भरतपुर कलक्टर ने अपनी और से भी अनुमति जारी करने के लिए संबंधित महाप्रबंधक डीआईसी व रीको अधिकारियों को अधिकृत कर दिया है। ऐसे में इन क्षेत्रों में अब जिला कलक्टर की अभिषंषा के लिए भी प्रकरण भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।