शनिवार, नवंबर 23 2024 | 01:57:12 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / कोविड- 19 के चलते रुफिल की होम डिलीवरी सेवा
Rufil's home delivery service due to Kovid-19

कोविड- 19 के चलते रुफिल की होम डिलीवरी सेवा

जयपुर। कोविड-19 महामारी से corona से निपटने के लिए रुफिल ने अपने डेयरी प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है, ताकि अपने ग्राहकों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके। रुफिल ने जयपुर में श्याम नगर, वैशाली नगर, जगतपुरा, सी-स्कीम, भांकरोटा जैसे क्षेत्रों में डेयरी products की डोर-टू-डोर डिलीवरी (Dairy products door-to-door delivery in Rufil Jaipur) शुरू की है और बहुत जल्द कंपनी पूरे जयपुर में होम डिलीवरी शुरू करेगी।

शहर में कई जगह सप्लाई

रुफिल के निदेशक अभिषेक जोशी ने कहा कि दूध की आपूर्ति को नियमित बनाए रखते हुए रुफिल ने यह भी सुनिश्चित किया है कि दूध की खरीद और प्रोसेसिंग से लेकर आपूर्ति और वितरण तक पूरी सावधानी बरती जाए। कंपनी को इस बात पर गर्व है कि ऐसे संवेदनशील समय में वह अपने साथी नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए आवश्यक सेवाओं में तैनात अन्य लोगों के साथ अपनी तरफ से भी योगदान कर सकती है।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *