जयपुर। लॉकडाउन के दौरान घरेलू उड़ानों पर लगी रोक की सीमा को बढ़ा दिया गया है. 14 अप्रैल तक कोई भी घरेलू उड़ानें नहीं होंगी. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इससे पहले मंगलवार को ही घरेलू उड़ानों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई थी. अब इस रोक को और बढ़ा दिया गया है. बता दें कि रेल सेवा पर पहले ही रोक जारी है.
देश में हर रोज करीब 6500 घरेलू उड़ानें
देश में हर रोज करीब 6500 घरेलू उड़ानें होती हैं और हर साल 144.17 मिलियन यात्री सफर करते हैं. देश भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 724 है.
अंतराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री उड़ानें 14 अप्रैल तक बंद
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही कैंसिल कर चुका है. डीजीसीए ने 19 मार्च को घोषणा की थी कि 22 मार्च देर रात 1:30 बजे से 29 मार्च सुबह 5:30 बजे तक भारत से किसी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री उड़ान का परिचालन नहीं होगा. डीजीसीए ने कहा कि फैसला किया गया है कि सभी निर्धारित अंतराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री उड़ानें 14 अप्रैल 2020 को भारतीय समयानुसार रात्रि 12 बजे तक बंद रहेंगी.