वर्दी और बैज वाले डिलिवरी कर्मियों को न रोकें
ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर बिगबास्केट के सह-संस्थापक और सीईओ हरि मेनन ने कहा, ‘अब हालात काफी बेहतर हैं। प्रशासन की मंजूरी के साथ हमने सभी शहरों में काम दोबारा शुरू कर दिया है। हमारे सभी गोदाम भी चालू हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कल केंद्र और राज्यों की सरकारों ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। पास जारी किए जा रहे हैं और पुलिसकर्मियों को भी बता दिया गया है कि वे वर्दी और बैज वाले डिलिवरी कर्मियों को न
रोकें।’
ढेर सारे पुराने ऑर्डर लंबित
बिगबास्केट देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी है और यह फिलहाल 24 शहरों में सेवा दे रही है। कंपनी इनमें से कुछ शहरों के आसपास भी सेवाएं देती है। मेनन ने कहा कि चूंकि फिलहाल ढेर सारे पुराने ऑर्डर लंबित हैं, इसलिए पूरा ध्यान उन पर है ताकि नए ऑर्डर लिए जा सकें। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसमें चार-पांच दिन का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के डर से जो कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे हैं उनके वापस आने के बाद हालात तेजी से सुधरेंगे।