नई दिल्ली: ओप्पो ने इस साल मार्च में ओप्पो एफ7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने स्मार्टफोन का 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट पेश किया था। हालांकि अप्रैल में कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 6जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया। दोनों स्मार्टफोन की कीमत 21,990 रुपए और 26,990 रुपए है। लॉन्चिंग के कुछ ही समय बाद ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है। स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट नई कीमत पर अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। ओप्पो एफ 7 के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपए है जबकि 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपए है। जिसका मतलब है कि कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में 3000 रुपए की कटौती की है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि स्मार्टफोन की कीमत में कटौती आधिकारिक है या नहीं।वहीं पेटीएम पर ये स्मार्टफोन पुरानी कीमत में ही उपलब्ध है। जबकि अमेजन और फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर दे रहे हैं। ओप्पो एफ 7 स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर बेस्ड कलर ओएस 5.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.23 इंच का फुल एचडी फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्लेमिलता है।
Tags f7 price low by oppo f7 price slash hindi samachar oppo hindi samachar oppo smart phone oppo smart phone f7
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …