शनिवार, नवंबर 23 2024 | 12:05:36 AM
Breaking News
Home / बाजार / कोरोना वायरस का असर : पैनिक खरीददारी से खुदरा में दालों के दाम 10-25 फीसदी बढ़े

कोरोना वायरस का असर : पैनिक खरीददारी से खुदरा में दालों के दाम 10-25 फीसदी बढ़े

जयपुर। चालू रबी में दालों की पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है जबकि केंद्रीय पूल में बकाया स्टॉक भी ज्यादा है लेकिन कोरोना वायरस के कारण दालों में पैनिक खरीदारी होने से सप्ताह भर में ही खुदरा कीमतों में 10 से 25 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। खुदरा में उड़द दाल की कीमतों में इस दौरान 25 रुपये की तेजी आकर भाव 120 रुपये और मूंग दाल की कीमतों में 20 रुपये की तेजी आकर भाव 115 रुपये तथा अरहर दाल की कीमतों में 10 रुपये की तेजी आकर भाव 105 रुपये प्रति किलो हो गए।

मंडियां बंद होने से दैनिक आवक बंद

उपभोक्ता मामले, मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में चना दाल का भाव 72 रुपये, अरहर दाल का 93 रुपये, मूंग दाल का 101 रुपये, उड़द दाल का 108 रुपये और मसूर दाल का 71 रुपये प्रति किलो रहा। उत्पादक राज्यों में उड़द और मूंग के साथ ही मसूर और चना की नई फसल की आवक हो रही थी लेकिन लॉकडाउन से मंडियां बंद होने के कारण इनकी दैनिक आवक बंद हो गई है, जिस कारण दालों की प्रोसेसिंग भी रुक गई है।

दैनिक जरूरत की वस्तुाओं की खरीदारी ही ज्यादा

कोरोना वायरस के कारण लोग दैनिक जरूरत की खरीद कर है ज्यादा बाहरी दिल्ली के कंझावला में कपिल जनरल स्टोर चलाने वाले कपिस बंसल ने बताया कि कोरोना वायरस के डर से घरों में रहने की हिदायत देने के बाद से आम आदमी दैनिक जरूरत की वस्तुाओं की खरीदारी ही ज्यादा कर रहा है जिस कारण दालों की कीमतों में सप्ताह भर में 10 से 25 रुपये प्रति किलो तक की तेजी आ चुकी है।

इन दालों में इतने बढे भाव

उन्होंने बताया कि चना और मसूर दाल की कीमतों में सप्ताह भर में पांच से सात रुपये प्रति किलो की तेजी आकर इनके भाव क्रमश 72 और 77 रुपये प्रति किलो हो गए जबकि इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी उड़द और मूंग दाल की कीमतों में क्रमश: 25 और 20 रुपये प्रति किलो की आई है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद सोमवार को लोग ज्यादा खरीदारी कर रहे थे, लेकिन आज मंगलवार को पुलिस की सख्ती के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे।

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *