नई दिल्ली। कोरोना की लड़ाई में देश के उद्योगपति अब सामने आने लगे हैं। पहले आनंद महिन्द्रा फिर पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा और अब वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल सामने आए हैं। अनिल अग्रवाल ने कोरोना को रोकने के लिए 100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है।
आनंद महिन्द्रा ने भी की मदद
उन्होंने ट्वीट किया कि इस महामारी को रोकने के लिए मैं 100 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा कर रहा हूं। यह वह समय है जब देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। हर कोई हताश हो रहा है खासकर रोजाना काम करने वाले मजदूरों को लेकर मैं ज्यादा चिंतित हूं। हम अपनी तरफ से मदद की पूरी कोशिश करेंगे। आनंद महिन्द्रा ने भी ट्वीट कर मदद की जानकारी दी। ट्वीट के सीरीज में उन्होंने लिखा था कि कई रिपोर्टों के आधार पर यह माना जा सकता है कि कोरोना महामारी के मामले में भारत स्टेज-3 में प्रवेश कर चुका है।