जयपुर। श्री निम्बार्क कृष्ण बिहारी जी भगवान के चतुर्थ पाटोत्सव के उपलक्ष में जगतपुरा महल रोड स्थित सेवा कुंज आश्रम में 31 मार्च से 8 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ और रासलीला सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
एलआईसी बन सकती है देश की सबसे बड़ी कंपनी, सऊदी की तेल कंपनी से हो रही तुलना
रासलीला का मंचन
आश्रम महंत संत बाबा श्री कृष्ण चरण महाराज, कल्याण बाबा ने बताया कि करौली वाले भागवत भूषण पंडित रमेश शास्त्री व्यासपीठ से श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ का रसास्वादन करायेंगे। वहीं, विद्वान पंडितों द्वारा श्रीमद्भागवत गीता का मूल पाठ भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाटोत्सव में अनंत श्री विभूषित निंबार्क भूषण, नित्य लीला निकुंज सतगुरु बाबा सुखदेव दास महाराज की प्रेरणा से अष्टोत्तरशत श्री गोपाल सहस्त्रनाम पाठ, नवाह्न परायण श्रीराम चरित्र मानस पाठ और अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन के साथ अलग-अलग दिवस पर वृंदावन धाम के श्री भुवनेश्वर वशिष्ठ महाराज और उनके साथियों द्वारा रासलीला का मंचन भी किया जाएगा।