नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एम 30 एस (Galaxy M30S) स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड 10 आधारित वन यूआई 2.0 अपडेट रोलआउट कर दिया है। गैलेक्सी एम 30 एस वन यूवाई 2.0 का फर्मवेयर वर्जन एम307 एफएक्सएक्सयू 2 बीटीसी 6 है। यह अपडेट 1.42 जीबी का है, जिसमें मार्च 2020 एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच भी उपलब्ध है।
गैलेक्सी एम 30 एस में एंड्रॉइड 10 का अपडेट
वनयूआई कोर 2.0 का अपडेट गैलेक्सी एम 30 एस (Galaxy M30S) को दिया गया है, एंड्रॉइड 10 का अपडेट के बाद यूजर्स को पहले से बेहतर डार्क मोड, जेस्चर नेविगेशन, डिजिटल वैलबिंग, बेहतर एनिमेशन, कैमरा इम्प्रूवमेंट्स और पेरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। अपडेट को फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको फोन सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा, सेटिंग्स में जाकर डाउनलोड एंड इंस्टाल पर टैप करना होगा।
कीमत और फीचर्स
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 15,999 रुपये है। इस फोन का नया वेरिएंट पेश किया गया है और यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। फोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है और यह 15 डब्ल्यू चार्जर को सपोर्ट करती है।