मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास ने येस बैंक के ग्राहकों को आश्वस्त किया कि उनकी रकम पूरी तरह सुरक्षित है। दास ने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली पूरी तरह पूरी तरह सुरक्षित है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
बॉन्ड पर प्राप्तियां काफी कम हो गई
आरबीआई गवर्नर ने बाजार में डॉलर की कमी दूर करने के लिए भी कदम उठाने की घोषणा की। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आनन फानन में दरें घटाने के बाद बॉन्ड पर प्राप्तियां काफी कम हो गई थीं। उम्मीद की जा रही थी कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की तर्ज पर आरबीआई भी मुख्य दरों में कटौती कर सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
अप्रैल के पहले हफ्ते से पहले दरों में कटौती संभव नहीं
दास ने कहा कि आरबीआई के पास हालात से निपटने के कई उपाय हैं और आवश्यकता पडऩे पर उनका इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि आरबीआई ने यह भी लगभग स्पष्ट कर दिया कि अप्रैल के पहले हफ्ते से पहले दरों में कटौती संभव नहीं है। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार येस बैंक पर दास के बयान के बाद कहा कि इससे बाजार में और अधिक भरोसा आएगा। येस बैंक में अब एसबीआई की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।