शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 05:57:10 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एरो एयरक्राफ्ट को मिला पहला एयरबस एच125 हेलीकॉप्टर, तीर्थ यात्रा के लिए जल्द भरेगा उड़ान

एरो एयरक्राफ्ट को मिला पहला एयरबस एच125 हेलीकॉप्टर, तीर्थ यात्रा के लिए जल्द भरेगा उड़ान

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित नॉन-शिड्यूल ऑपरेटर एरो एयरक्राफ्ट को अपना पहला एच125 एयरबस हेलिकॉप्टर मिल गया है। इसे हेलिस्विस इबेरिका से लीज पर लिया गया है। यह जल्द ही हेलि-तीर्थयात्रा (यात्री परिवहन) के लिए उत्तर भारत के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काम करना शुरू करेगा।

एच125 बहु-उपयोगी हेलिकॉप्टर

एरो एयरक्राफ्ट के सीईओ शैलेंद्र सिंह ने कहा हमने एच125 का चयन किया, क्योंकि यह अपनी श्रेणी का सबसे बहु-उपयोगी और लागत प्रभावी हेलिकॉप्टर है। कई मल्टीरोल कॉन्फ़िगरेशन के साथ वाले हेलिकॉप्टर से हमें विश्वास है कि हमें हमारे हवाई मिशनों को जारी रखने में बहुत फायदा मिलेगा। हम एयरबस और हेलिस्विस इबेरिका के साथ लंबे संबंध बनाने को लेकर आशान्वित हैं।

एच125 भारत में तीर्थ क्षेत्रों में इस्तेमाल

एच125 भारत में तीर्थ क्षेत्रों में आमतौर से इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग देश में हेलिकॉप्टर के नए बाजार को विकसित करने के लिए भी किया जा रहा है, जिसमें दूसरे कामों के साथ मुख्य तौर से भूभौतिकीय सर्वेक्षण, पावर ग्रिड का रखरखाव और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए इसका इस्तेमाल शामिल है। एच125 के अनुकूलित केबिन का तल सपाट है, जिससे इसे बहुत आसानी और जल्दी से विभिन्न मिशन प्रकारों के लिए फिर से कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। हेलिस्विस इबेरिका एस.ए. के सेल्स एंड लीजिंग मैनेजर, मार्क बिस्बल ने कहा कि हेलिस्विस इबेरिका को एरो एयरक्राफ्ट के नए प्रोजेक्ट में उनका सहयोग करने पर गर्व है। भारत में इस तरह के अच्छी तरह से स्थापित ऑपरेटर के साथ सहयोग करने से हमें अपने प्रमुख बाजारों में से एक में अधिक पहुंच मिलती है, जहां हम आने वर्षों के दौरान बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *