बेंगलूरु। बाइजूस ने मौजूदा कोविड-19 संकट को देखते हुए घोषणा की है कि अप्रेल महीने के अंत तक स्कूली विद्यार्थियों को इसके संपूर्ण ऐप का मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा। सरकार द्वारा विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए स्कूलों को बंद रखने की सलाह देने के बाद यह घोषणा की गई। कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थी बाइजूस के शिक्षण कार्यक्रमों को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और उनका एक्सेस कर सकते हैं।
13 देशों के 290 मिलियन विद्यार्थियों की शिक्षा कोविड19 के कारण बाधित
यूनेस्को की रिपोर्ट में बताया गया है कि 13 देशों के 290 मिलियन से अधिक विद्यार्थियों की शिक्षा कोविड19 संकट के कारण बाधित होगी। एजेंसी ने यह भी सुझाव दिया है कि शिक्षण प्लेटफॉर्म से विद्यार्थियों को ऐसे समय में कहीं भी रहते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने में मदद मिलेगी। भारत में 250 मिलियन विद्यार्थी ऐसे हैं जो स्कूल जाते हैं, इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे और उनका शिक्षण किसी भी तरह की बाधित न हो।