शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 05:09:53 AM
Breaking News
Home / राजकाज / औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर जनवरी में बढ़कर दो फीसद: रिपोर्ट

औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर जनवरी में बढ़कर दो फीसद: रिपोर्ट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक देश की औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर जनवरी में बढ़कर दो फीसद पर पहुंच गई है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.6 फीसद थी। आंकड़ें के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि की रफ्तार सुस्त बनी हुई है।

 जनवरी में खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 4.4 फीसद

जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का उत्पादन 1.5 फीसद बढ़ा और एक साल पहले इसी अवधी में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की वृद्धि दर 1.3 फीसद थी और बिजली उत्पादन 3.1 फीसद बढ़ा। जनवरी, 2019 में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 0.9 फीसद बढ़ा था, जबकि जनवरी, 2020 में खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 4.4 फीसद रही।

एक साल पहले उत्पादन 3.8 फीसद बढ़ा था

आंकड़ों के मुताबिक इसी अवधी में एक साल पहले इस क्षेत्र का उत्पादन 3.8 फीसद बढ़ा था और चालू वित्त वर्ष के पहले दस माह (अप्रैल, 2019 से जनवरी, 2020) के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 0.5 फीसद पर आ गई है, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन 4.4 फीसद बढ़ा था।

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *