नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद अब कंपनियां भारत में लॉन्चिंग रद्द कर रही हैं, इसी क्रम में चीन की दो बड़ी मोबाइल कंपनियों रियलमी और शाओमी ने दिल्ली में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। शाओमी ने ट्विट के जरिये जानकारी दी है कि कोरोना वायरस की हालिया रिपोर्ट के बाद हमने सुरक्षा चिंताओं के कारण मार्च में ऑन-ग्राउंड प्रोडक्ट लॉन्च की मेजबानी नहीं करने का फैसला किया है।
रेडमी नोट 9 और 9 प्रो ऑनलाइन लॉन्च
कोरोना के प्रसार के कारण कंपनियां ऑनलाइन लॉन्चिंग को प्राथमिकता दे रही हैं। 12 मार्च को लॉन्च होने वाले रेडमी नोट 9 और 9 प्रो को भारत में अब ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा। एमआई के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने एक बयान में कहा कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के सामने आ रहे हैं, इसे ध्यान में रखते हुए 12 मार्च को आयोजित होने वाले लॉन्च को हमने रद्द किया है। इस स्मार्टफोन को 12 मार्च को दिन के 12 बजे ऑनलाइन चैनल्स के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। वहीं रियलमी ने भी रियलमी 6 सीरीज की लॉन्चिंग ऑनलाइन करने की घोषणा की है ।