नई दिल्ली। जिलेट इंडिया अपने सीएसआर प्रोग्राम ‘पीएंडजी शिक्षा’ के माध्यम से भिवाड़ी में कुल चार शिक्षण केन्द्र संचालित किए है। इन केन्द्रों के माध्यम से, कंपनी का उद्देश्य बच्चों में मूलभूत साक्षरता और कार्य कौशल का निर्माण करना है ताकि उनके भविष्य में सीखने और बेहतर जीवन परिणामों के लिए एक मजबूत आधार बनाया जा सके।
प्रतिवर्ष 200 से अधिक बच्चे लाभान्वित
कंपनी का लक्ष्य इन शिक्षण केन्दों के माध्यम से प्रतिवर्ष 200 से अधिक बच्चों को लाभान्वित करने का है। एनजीओ इब्तिदा के साथ भागीदारी में निवासी समुदाय में शिक्षा के बारे में जिलेट जागरूकता पैदा कर रहा है और माता-पिता को अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में प्रेरित कर रहा है। जिलेट इण्डिया लिमिटेड के प्लांट हैड बालाजी अयंगर ने कहा कि हमारे अपने प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम ‘पीएंडजी शिक्षा’ के माध्यम से हम भारत में वंचित बच्चों के शिक्षा की पहुंच में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।