सोमवार, नवंबर 25 2024 | 06:28:04 AM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग / किसान से उद्यमी तक सभी ने लिया सरकारी योजनाओं का फायदा

किसान से उद्यमी तक सभी ने लिया सरकारी योजनाओं का फायदा

चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी, किसानों को मिलेगी अब उनकी मेहनत की कमाई

 

सर्फ एक रूपए महीना और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर राजस्थान के ७० लाख लोगों को सुरक्षा का बीमा कवच
मुद्रा योजना के तहत 44 लाख उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी के लोन
सोभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन
उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन
32 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोले गए, राजस्थान में २.५ करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले गए
प्रधानमंत्री आवास योजना से राज्य के ६ लाख से अधिक गरीबों को घर देने
स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजस्थान में ८० लाख शौचालय का निर्माण

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को जयपुर में थे और उन्होंने यहां पर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए किसानों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि इस बार जो बाजरा, ज्वार, दाल उगाई जाएगी उसकी लागत का दोगुना दाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि २०२२ तक किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। कई योजनाओं के बारे में जानकारी देेते हुए बताया कि सिर्फ एक रूपए महीना और ९० पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर राजस्थान के ७० लाख लोगों को सुरक्षा का बीमा कवच मिला है। मुद्रा योजना के तहत ४४ लाख उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी के लोन दिया गया है। सोभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया है। उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं। ३२ करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोले गए हैं जिसमें से राजस्थान में ढाई करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से राज्य के ६ लाख से अधिक गरीबों को घर देने का कार्य किया गया है। इसी तरह स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजस्थान में ८० लाख शौचालय का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से राजस्थान में 32.5 लाख परिवार लाभ ले रहे हैं। इसी तरह राजश्री योजना में बेटी के पैदा होने से लेकर 12वीं पास होने तक 50 हजार रुपये बेटियों को मिलते हैं। इसके तहत भी अब तक 10 लाख से अधिक बेटियों को लाभ मिला है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के जरिए फोर्टिज जैसे बड़े अस्पतालों में फ्री इलाज दिया जा रहा है। अनाथ बच्चों के लिए पालनहार योजना चल रही है जिससे 2 लाख बच्चों को लाभ मिल रहा है। महिलाओं और शिशुओं के टीकाकरण योजना का भी लाभ लिया जा रहा है।

Check Also

बीएमडब्ल्यू ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की

जयपुर. बीएमडब्ल्यू मोटोराड जयपुर में अपना सबसे ज्यादा प्रतीक्षित ट्रेनिंग प्रोग्राम – जीएस एक्सपीरियंस लेवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *