नई दिल्ली। आईआईएफएल फाउंडेशन (IIFL Foundation) ने राजस्थान में 35,000 स्कूली लड़कियों के लिए एक अनूठी स्वास्थ्य पहल ‘आरोग्य शुरू की है। आईआईएफएल फाउंडेशन (IIFL Foundation) भारत के सबसे बड़े बालिका शिक्षा कार्यक्रम ‘सखियों की बाड़ी को राजस्थान के 1100 से अधिक सामुदायिक स्कूलों में चलाता है। जहां पर बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।
सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य निरीक्षण
आईआईएफएल फाउंडेशन के डायरेक्टर मधु जैन ने बताया कि इसी प्रोग्राम के अंतर्गत हमने एक नया अभियान चालू किया है, जिसे आरोग्य नाम दिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत हमारे सेंटर पर पडऩे वाली सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य निरीक्षण किया जाएगा। यह अभियान का पहला चरण है और इसका मकसद जल्द हस्तक्षेप है और इसमें हमें पता चलेगा कि कौन बालिका कुपोषित है, किसे आंखों की बीमारी है और किसे दांतों की समस्या है। फिर दूसरे चरण में हम इन्हें डॉक्टर से मिलवाएंगे और उसका क्या संभव ट्रीटमेंट हो सकता है उसके बारें में चर्चा की जाएगी और उसे दूर करने के लिए आईआईएफएल फाउंडेशन की तरफ से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।