ये कंपनियां लगा रही बोली
अडाणी समूह (Adani group) सरकारी एयरलाइन के लिए बोली लगाता है तो वह टाटा ग्रुप, हिंदुजा और इंडिगो जैसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो सकता है। इस विषय में प्रतिक्रिया के लिए अडाणी समूह के प्रवक्ता से तत्काल संपर्क नहीं किया जा सका है। अडाणी समूह ने पिछले साल छह एयरपोर्ट- अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, तिरूवनंतपुरम और मेंगलुरु- को ऑपरेट करने के लिए सफल बोली लगाई थी।
यर इंडिया के पास 126 विमान
एयर इंडिया (Air India) में 100% हिस्सेदारी बेचने की 17 मार्च की समयसीमा बढ़ा सकती है। इंटर-मिनिस्ट्रियल पैनल इस सप्ताह नयी तारीख को लेकर फैसला कर सकती है। एयर इंडिया में दिलचस्पी दिखाने वाले बोली दाताओं के पास अब ‘वर्चुअल डेटा रूम’ का एक्सेस होगा। ट्रांजैक्शन और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री अभी कुछ सवालों पर स्पष्टीकरण देगा। अडाणी समूह कर्ज और घाटा के आकलन के आधार पर एयर इंडिया (Air India) के लिए बोली लगाएगा। पिछले साल सितंबर तक के आंकड़े के मुताबिक एयर इंडिया और उसकी अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 126 विमान हैं।