हैदराबाद। होम अप्लायंसेस एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड हायर ने विविध श्रेणियों में 83 नए उत्पादों के लॉन्च की घोषणा की। ये उत्पाद होम अप्लायंसेस उद्योग में आईओटी के एक नए युग की शुरुआत करेंगे। प्रमुख श्रेणियों, जैसे रेफ्रिजरेटर्स, एयर कंडीशनर्स, वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी आदि में अपनी उत्पाद शृंखला का विस्तार करते हुए हायर भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता मजबूत करने के उद्देश्य से अपना 2020 विजन लेकर आया है।
कंपनी के भारत में 20,000 डीलर्स
एन्ड्रॉयड एवं गूगल सर्टिफाइड स्मार्ट एलईडी टीवी, वाई-फाई इनेबल्ड वॉशिंग मशीन, एसी की नई क्लीन कूल शृंखला, जिसमें उद्योग की सबसे बड़ी इनडोर यूनिट है तथा डोर पर इन-बिल्ट एलईडी स्क्रीन के साथ स्मार्ट रेफ्रिजरेटर्स आदि। हायर भारत में लार्ज फॉर्मेट स्टोर्स, मल्टीब्रांड आउटलेट्स के विस्तृत रिटेल नेटवर्क एवं ठोस डीलर नेटवर्क के साथ अपना ग्राहक आधार और ज्यादा मजबूत करेगा। वर्तमान में कंपनी के पास भारत में 20,000 डीलर्स का शक्तिशाली नेटवर्क है, जिनमें से लगभग 2000 प्रत्यक्ष डीलर्स एवं 18,000 अप्रत्यक्ष डीलर्स हैं।