नई दिल्ली। फोर्ड ने अपना मोबिलिटी एवं कनेक्टिविटी समाधान फोर्डपास भारत के ग्राहकों के लिए प्रस्तुत किया। इसके साथ 100 फीसदी वाहनों को कनेक्टिविटी के साथ निर्मित करने की कंपनी की प्रतिबद्धता पूरी हुई। फोर्डपास वन स्टॉप स्मार्टफोन ऐप (FordPass One Stop Smartphone App) है। कंपनी के एमडी अनुराग महरोत्रा ने बताया कि हाल ही में प्रस्तुत 2020 फोर्ड ईकोस्पोर्ट के साथ सभी बीएस6 कंप्लायंट फोर्ड वाहनों में फैक्ट्री-फिटेड, क्लाउड कनेक्टेड डिवाइस होगी, जो फोर्डपास स्मार्टफोन एप्लीकेशन के माध्यम से रियलटाइम में वाहन उपभोक्ताओं के साथ संचार करेगी।
ऐप से स्टार्ट, स्टॉप, लॉक या अनलॉक
कनेक्टेड वाहनों के साथ फोर्ड उपभोक्ता वाहन के अनेक ऑपरेशंस करने में सक्षम होंगे। जैसे कि वो फोर्डपास ऐप द्वारा वाहन को दूर से ही स्टार्ट, स्टॉप, लॉक या अनलॉक कर सकेंगे। फोर्डपास स्मार्टफोन एप्लीकेशन को चार विस्तृत श्रेणियों-अकाउंट्स, मूव, फाईंड एवं गाईड में बांटा गया है, ताकि वाहन उपभोक्ता सरल टैब्स द्वारा विविध टास्क आसानी से परफॉर्म कर सकें।