मुंबई। भारत में इंडिया फैक्ट क्विज (आईएफक्यू) जो कि डेटा और तथ्यों पर आधारित एक देशव्यापी डिजिटल गेम क्विज है को ऑनलाइन लॉन्च किया गया। आईएफक्यू का उद्देश्य भारत के युवाओं में जागरुकता लाना और डेटा समर्थित सटीक जानकारी और फैक्ट चेक के प्रति सजगता लाना है। वार्षिक चैम्पियनशिप 17-25 आयु वर्ग के युवाओं को लक्षित करता है।
अप्रेल 2020 में नई दिल्ली में नेशनल फाइनल
आईएपक्यू का प्रीलिमनेरी या प्रारंभिक राउंड ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और लखनऊ में ऑन-ग्राउंड रीजनल फाइनल होंगे और अप्रेल 2020 में नई दिल्ली में नेशनल फाइनल होगा। इस खेल के जरिए प्रतिभागियों के पास 20 लाख रुपए से अधिक मूल्य के टेक हैम्पर्स और भारत के पहले फैक्ट क्विजार्ड का खिताब जीतने का मौका है। इंडिया फैक्ट क्विज स्वास्थ्य, शिक्षा, लिंग, जलवायु, पर्यावरण और सस्टैनबिलिटी जैसे सामाजिक और विकास के मुद्दों पर केंद्रित होगा।