शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:18:33 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एनटीपीसी ने विद्युत उत्पादन में 7.45 की वृद्धि

एनटीपीसी ने विद्युत उत्पादन में 7.45 की वृद्धि


नई दिल्ली.भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने अब तक का सबसे अधिक त्रैमासिक उत्पादन 69.2 बीयू दर्ज किया है जबकि इससे पहले अधिकतम उत्पादन 68.6 बीयू हुआ था जो वित्तीय वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में दर्ज किया गया था। पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में उत्पादन में 7.45 फीसदी की वृद्धि हुई है। एनटीपीसी ग्रुप ने अब तक का सबसे अधिक त्रैमासिक उत्पादन 76.9 बीयू दर्ज किया है जबकि इससे पहले अधिकतम उत्पादन 76.1 बीयू था। इस आकड़ों से स्पष्ट है कि कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एनटीपीसी जॉइन्ट वेंचर स्टेशन ने भी अब तक का अधिकतम त्रैमासिक उत्पादन 7701 एमयू दर्ज किया है। इस तिमाही में नवीकरणी ऊर्जा का भी अधिकतम 411.24 एमयू उत्पादन दर्ज किया गया है।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *