नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata moters) ने अपने दो दशक पुराने ब्रांड ‘सिएरा’ कॉन्सेप्ट का ई-एसयूवी पेश किया। नई मॉडल का नाम ‘सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट’ (Sierra ev concept) है। इसमें तीन दरवाजे होंगे। प्रबंधन ने कहा, इसे भारतीय वातावरण और घरेलू सड़कों के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। टाटा मोटर्स ने 1991 में पहली बार सिएरा को पेश किया था। हालांकि, 2000 से यह सड़कों से गायब है। इसके अलावा, कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैविटाज, टियागो, टिगॉर, अल्ट्रॉज, नेक्सॉन और विंगर की भी झलक दिखाई। बीएस-6 मानक प्राइमा ट्रक को भी पेश किया गया।
Tata Sierra Electric SUV
Tata Sierra Electric SUV कॉन्सेप्ट को अल्फा एआरसी प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी की यह डिजाइन भविष्य में पेश होने वाली गाड़ियों में दिखेगी। फिलहाल इस प्लेटफॉर्म में अल्ट्रोज को भी तैयार किया गया है। नई सिएरा का डिजाइन पुरानी से काफी मिलता-जुलता है। टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट SUV का अगला हिस्सा काफी दमदार है और स्क्वैर्ड व्हीलआर्क्स के इस्तेमाल से ज्यादा आकर्षक बनाया गया है। ओवरऑल लुक की बात करें तो Tata Sierra Electric SUV लैंड रोवर डिफेंडर जैसी दिखती है। लेकिन पुराने से इतर नई सिएरा के पिछली विंडो को शीशे से ढंक कर कैनोपी लुक दिया गया है।