बेंगलुरू। अग्रणी कंज्यूमर लैंडिंग कंपनी मनीटैप ने घोषणा की कि उसने इक्विटी और डेट के जरिए 500 करोड़ का निवेश हासिल किया है, जिससे उसे अगले 12 से 18 महीनों में 5000 करोड़ की लोन बुक तैयार करने में मदद मिली है। इक्विटी सीरीज बी राउंड का नेतृत्व ग्लोबल फंड्स ने किया, जिनमें एक्विलिन टेक्नोलॉजी ग्रोथ (एटीजी), आरटीपी ग्लोबल और सिकोइया इंडिया के साथ-साथ कोरिया और जापान के निवेशक शामिल हैं। प्राइम वेंचर पार्टनर्स और मेगाडेल्टा जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी इस दौर में भाग लिया।
टेक्नोलॉजी, डेटा विज्ञान में करेगी निवेश
डेट कैपिटल को विवरिती कैपिटल, क्रेडिट सेसन और अन्य अग्रणी निवेशकों से को-लैंडिंग और क्रेडिट लाइन के रूप में प्राप्त गया है। मनीटैप के सह.-संस्थापक अनुज काकेर ने बताया कि कंपनी फंडिंग से आई राशि का इस्तेमाल ग्रोथ ट्रेजेक्टरी में तेजी लाने के लिए टेक्नोलॉजी, डेटा विज्ञान में निवेश करने और अपने एनबीएफसी ऑपरेशंस शुरू करने के लिए करेगी।