नई दिल्ली| नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म गुल मकई (movie Gul Makai) के निर्देशक अमजद खान के खिलाफ फतवा जारी हुआ है। उनके खिलाफ जारी फतवे में नोएडा के रहने वाले मुस्लिम इमाम ने फिल्म के पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए कुरान का अपमान करने का आरोप लगाया है। इस मामले पर निर्देशक अमजद खान ने कहा- ‘नोएडा के रहने वाले एक व्यक्ति ने फिल्म के पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए फतवा जारी कर दिया है। फिल्म गुल मकई के पोस्टर में मलाला एक किताब पकड़े हुए ब्लास्ट के पास खड़ी है। उस व्यक्ति को लगता है कि वह किताब कुरान है और हमने एक पवित्र किताब का अपमान किया है। वह व्यक्ति मुझे काफिर बुला रहा है। मेरी ओर से कोशिश जारी है कि उनसे बात कर सकूं और बता सकूं कि वह एक अंग्रेजी किताब है।’
