खास बात यह है कि Nexon EV इलेक्ट्रिक श्रेणी में Tata की पहली कार नहीं है। लेकिन Nexon EV के साथ कंपनी अपनी जिपट्रॉन टेक्नोलॅाजी को पहली बार पेश किया है। Tata Electric SUV Nexon में कंपनी कई ऐसे कनेक्टेड फीचर्स देगी, जैसे MG Hector, Hyundai Venue और Kia Seltos में मिलते हैं।
सिंगल चार्जिंग में 312 किमी की रेंज
कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले ही चालू कर दी थी। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर 21 हजार रुपये में इसकी बुकिंग की जा सकती है। Tata Nexon EV का मुकाबला MG Motor (एमजी मोटर) की इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV और Hyundai Kona (ह्यूंदै कोना) से होगा। आइए जानते हैं कार की खासियतों के बारे में। Tata Nexon EV में एक परमानेंट मैंगनेट एसी मोटर दिया गया है। यह IP67 प्रमाणित लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल करता है। यानी यह बैटरी पैक पानी और धूल से खराब नहीं होता है। यह सिंगल चार्जिंग में 312 किमी की रेंज तय कर सकती है।
रफ्तार
इसमें दो मोड ड्राइव और स्पोर्ट्स मिलेंगे और इसमें 30.2kWh की लीथियम बैटरी मिलेगी, जिसे 10 लाख किमी तक टेस्ट किया गया है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 95kW यानी 129 एचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देगी। यह कार 9.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।