उदयपुर| आइआइएम उदयपुर के वार्षिक खेल उत्सव उत्कृष्ट का उदयपुर कैंपस में 18-19 जनवरी का आयोजन हुआ। खेल उत्सव में आइआइएम उदयपुर के आलावा पांच स्थानीय एवं राष्ट्रीय कॉलेजों के साथ 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उत्सव का थीम ‘दिखा दम था, जिसमें प्रतिभागियों को अपना श्रेष्ठ कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। उत्सव में आईएमटी गाजियाबाद, एलबीएसआईएम नई दिल्ली, एससीएचएमआरडी, पेसीफिक यूनिवर्सिटी और एफएमएस उदयपुर का बोल बाला रहा। खेल उत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, थ्रोबाल, बास्केटबॉल (पुरुष), बास्केटबॉल (महिला), बैडमिंटन, टेबल टैनिस और चैस आदि खेल खेले गए।
विजेताओं को 1,66,000 की राशी से पुरस्कृत किया
विजेताओं को 1,66,000 की राशी से पुरस्कृत किया गया। इसमें प्रसिद्ध ब्रांड्स जैसे सिक्योर मीटर्स, जीएमसीएच, रेडिओसीटी, ओयो रूम्स, पैरोटेक टेम्प्सन्स, आईसीआईसीआई बैंक, डीसीबी बैंक, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल एवं सरस के सहयोग से आयोजन किया गया।