मुंबई। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन (Karan Johar’s Dharma Production) ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर लेले’ की घोषणा की जिसका निर्देशन शशांक खेतान करेंगे. फिल्म में वरुण धवन (varun dhwan) अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म एक जनवरी 2021 में रिलीज होगी. इससे पहले भी वरुण (varun dhwan) और शशांक ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ (2014) और’ बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (2017) जैसी हिट फिल्में कर चुके हैं. धर्मा प्रोडक्शन ने ये न्यूज शेयर करते हुए लिखा, ”हम्प्टी और बद्री ने अपनी दुल्हनिया ढूंढी और खुबसुरत अंत हुआ. अब समय एक और कहानी का है लेकिन इसमें हीरो अपनी दुल्हनिया को नही तलाश रहा है. तीसरी बार लक्की होगा क्योंकि फिर से एक साथ आ रहे हैं. थोड़ा तोड़ा लेले”.
