कोटा. क्रिकेट एकेडेमी ऑफ पठांस (सीएपी) ने राजस्थान के कोटा में अपना पहला सेंटर शुरू किया है। प्रख्यात क्रिकेटर यूसुफ पठान और सीएपी के प्रबंध निदेशक हरमीत वासदेव की उपस्थिति में इस एकेडेमी को शुरू किया गया। यह एकेडेमी कोटा में उभरते क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करने के लिए अत्याधुनिक कोचिंग तकनीकों का इस्तेमाल करेगी। सीएपी मौजूदा समय में 11 शहरों – कोटा, पटना, दिल्ली, नोएडा, बेंगलूरु, राजकोट, सूरत, सोनीपत, पोर्ट प्लेयर, रायपुर और लूनावाडा में मौजूद है और उसने युवाओं को विष्वस्तरीय कोचिंग एवं प्रशिक्षण ढांचा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। सीएपी के निदेशक यूसुफ पठान का कहना है, कोटा क्रिकेट के लिए अच्छी लोकप्रियता के साथ इस क्षेत्र में प्रमुख शहरों में से एक है। कोटा में सीएपी के लॉन्च के साथ हम देश के पश्चिमी हिस्से में विस्तार कर रहे हैं और युवा क्रिकेट खिलाडिय़ों में संभावनाए तलाश रहे हैं। सीएपी के प्रबंध निदेशक हरमीत वासदेव के अनुसार, सीएपी प्रोग्राम में प्रतिभागियों के स्तर के आधार पर विभिन्न परिणामों के साथ प्रत्येक सप्ताह विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाता है।