नई दिल्ली। ट्रैक्टर ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स (Sonalika tracts) ने दिसंबर 2019 में 7320 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ 20.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने बाजार में 14.7 फीसदी की हिस्सेदारी दर्ज की। दिसंबर में निर्यात में 2358 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ 132.5 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज करते हुए बाजार में 32 फीसदी की हिस्सेदारी दर्ज की। सोनालीका (Sonalika tracts) समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने बताया कि हमारी बाजार में मजबूत पकड़, चैनल की सुदृढ़ उपस्थिति और नए नए उत्पादो की पेशकश हमे लगातार मार्किट शेयर बढ़ाने में मदद कर रहा है। नए साल की शुरुआत के साथ, हम उपभोक्ता की मांग में सकारात्मकता, ट्रैक्टर के बढ़ते वैकल्पिक उपयोग, सरकार की ग्रामीण योजना और आसान वित्त उपलब्ता के साथ हम उद्योग में वृद्धि की आशा करते है।
