शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:39:55 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / आईटीसी की चार्मिस विंटर क्रीम बाजार में

आईटीसी की चार्मिस विंटर क्रीम बाजार में

नई दिल्ली। सर्दियों में रूखी त्वचा एक आम समस्या है और इस दौरान हमारी त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है, ताकि यह कठोर मौसम का सामना कर सके। आईटीसी की चार्मिस विंटर क्रीम सर्दियों में त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए उपयुक्त सामग्री है। यह त्वचा के टैक्सचर की रक्षा कर उसे रूखेपन से बचाती है। इसमें विटामिन ए, सी और विटामिन ई मिले हैं। इसे घुटनों, कलाई, हाथ, पैर, एड़ी एवं होठों सहित शरीर के हर हिस्से पर लगाया जा सकता है।

यूं कमाल करेगी क्रीम

इसमें एसपीएफ30 की गुणवत्ता है तथा इसका टैक्सचर काफी हल्का है, जिस कारण यह त्वचा में आसानी से अवशोशित हो जाती है, जिससे त्वचा पर चिपचिपापन नहीं रहता और एक मुलायम अहसास मिलता है। एसपीएफ30 एवं नॉन-ग्रीसी फॉर्मुला के कारण आप हर वक्त किसी भी सफर एवं धूप में जाने के लिए तैयार रह सकते हैं तथा आपकी त्वचा की नमी भी सदैव बनी रहेगी। यह विषेश फॉर्मुलेशन की कोल्ड क्रीम मेकअप लगाने से पूर्व प्राइमर के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है और मेकअप हटाने के लिए भी काफी अच्छी है। इसकी कीमत क्रमश: 79 व 145 रुपए है।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *