शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:48:56 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / भारती एक्सा ने 34 प्रतिशत प्रीमियम वृद्धि दर्ज की
CEO Profile Shoot

भारती एक्सा ने 34 प्रतिशत प्रीमियम वृद्धि दर्ज की

 

   सकल लिखित प्रीमियम वित्तवर्ष 17 में 1326 करोड़ रु. से बढ़कर वित्तवर्ष 18 में 1772 करोड़ रु. हुआ

मुंबई.   भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने ग्रॉस रिर्टन प्रीमियम में 34 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का ग्रॉस रिर्टन प्रीमियम (जीडब्लूपी) में वित्तवर्ष 2016-17 में 1326 करोड़ रु. के मुकाबले बढ़कर 2017-18 में 1772 करोड़ रु. हो गया। किसी जनरल इंश्योरेंस बिजनेस का प्रमुख संकेतक लॉस अनुपात है, जो मजबूत जीडब्लूपी ग्रोथ के बावजूद वित्तवर्ष 2016-17 में 86.4 प्रतिशत से गिरकर 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुए वित्तवर्ष में 83 प्रतिशत रह गया और सभी फाईनेंशियल्स के स्वास्थ्य में वृद्धि हुई। कंपनी के प्रदर्शन के बारे में मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर संजीव श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘हमने फोकस के तीन प्रमुख क्षेत्रों की सफलता द्वारा वृद्धि हासिल की है-ग्रॉस रिर्टन प्रीमियम में दमदार वृद्धि, संयुक्त ऑपरेटिंग अनुपात में सुधार और चैनल एवं सेगमेंट का डाईवर्सिफिकेशन।’’ कंपनी ने मजबूत बैंक एश्योरेंस और पार्टनरशिप बिजनेस के निर्माण में निवेश किया है, जिसे कॉर्पोरेट बिजनेस एजेंसी, मोटर एवं डिजिटल बिजनेस की वर्तमान लाईंस स्केल करने से मदद मिलती है। जनरल इंश्योरेंस उद्योग में अग्रणी कंपनी में खुद को स्थापित करने के लिए यह आवश्यक है कि ग्राहकों को उनकी समस्त जरूरतों के लिए एक संपूर्ण ऑफर प्रदान किया जाए। स्वास्थ्य, ट्रैवल एवं एसएमई की हमारी प्रमुख उत्पाद पेशकशों ने वित्तवर्ष 18 में काफी वृद्धि दर्ज की है। फसल बिजनेस में हमारा प्रवेश वित्तवर्ष 18 में 21 प्रतिशत जीडब्लूपी का योगदान के साथ बहुत सफल रहा। कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष 220 करोड़ रु. का सबऑर्डिनेट डेब्ट एकत्रित किया था और 31 मार्च, 2018 को इसका सॉल्वेंसी अनुपात 1.86 है। उपरोक्त सभी अभियानों ने कंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य में काफी सुधार किया, तथा ब्रेक ईवन फौरन दिखना प्रारंभ हो गया।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *