शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:37:52 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / हेमा मालिनी इस फिल्म में नजर आ रही हैं बसंती के अंदाज में

हेमा मालिनी इस फिल्म में नजर आ रही हैं बसंती के अंदाज में

मुंबई| बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी एक बार फिर अपने सदाबहार किरदार बसंती के अंदाज में नजर आने वाली हैं। दरअसल वे फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ (film ‘Shimla Mirchi’ of Hema Malini) में एक ऐसी महिला का किरदार निभाने जा रही हैं जिसे अपने से आधी उम्र के लड़के से प्यार हो जाता है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन शोले जैसी ऐतिहासिक कल्ट क्लासिक फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने किया है और 25 साल के लंबे अंतराल के बाद वे कोई फिल्म ला रहे हैं।

फिल्म में हेमा के साथ राजकुमार और रकूलप्रीत

‘शिमला मिर्ची’ का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसमें हेमा मालिनी शोले की बसंती वाले अंदाज में फिर से नजर आ रही हैं। फिल्म में हेमा के साथ राजकुमार राव (rajkumar rao) अौर रकूलप्रीत सिंह (rakulpreet singh) भी दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म एक सिंगल मदर की कहानी है जिसमें काफी उदास रहने वाली हेमा मालिनी के किरदार को एक प्रेम पत्र मिलने के बाद राजकुमार के किरदार से प्यार हो जाता है। यह प्रेम पत्र वे हेमा की बेटी का किरदार निभा रहीं रकूलप्रीत के लिए लिखते हैं लेकिन हेमा इस बात से अनजान होती हैं। इसके बाद शुरू होता है कहानी में लव-ट्रैंगल, जब राजकुमार का परिवार शादी का रिश्ता लेकर उनके घर पहुंचता है तो रकूलप्रीत के बजाए हेमा सज-संवरकर उनसे अपनी शादी की बात करती हैं। इस तरह 2:31 मिनट का यह ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है।

फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से होगी टक्कर

रमेश सिप्पी ने आखिरी बार ‘जमाना दीवाना’ का निर्देशन किया था जो कि वर्ष 1995 में पर्दे पर आई थी। अब 25 वर्ष के बाद उनकी निर्देशित फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ 3 जनवरी 2020 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इसी दिन अक्षय खन्ना और रीवा किशन अभिनीत कॉमेडी फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ भी रिलीज होने जा रही है। दोनों में से कौन सी फिल्म दर्शकों को अधिक गुदगुदाने में कामयाब रहती है यह देखना दिलचस्प होगा।

Check Also

'Vantara' saved three African elephants on Diwali

दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी

चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *