रेनो ट्राइबर के फीचर्स
रेनो ट्राइबर बेहद आकर्षक इंटीरियर वाला एक लंबा-चौड़ा, अल्ट्रा-मॉड्यूलर, फ्यूल-इफीशंट वाहन है, जिसकी 4 मीटर से भी कम जगह में कई आधुनिक और व्यावहारिक फीचर मौजूद हैं। रेनो इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ एवं प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिल्लापल्ले ने कहा कि विकास की इस गति को हम जारी रखेंगे। ट्राइबर के लॉन्च ने यह दिखा दिया है कि भारत के चुनौतीपूर्ण मैक्रो-इकोनॉमिक माहौल के बावजूद रेनो तरक्की कर रही है।
भारत में ही विकास और उत्पादन
कंपनी ने पिछले 2 महीनों में 70% की विक्रय वृद्धि दर्ज की है और उन चंद मोटर वाहन ब्रांडों में शुमार है, जिन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में सकारात्मक विक्रय वृद्धि प्रदर्शित की है।वेंकटराम ने कहा कि रेनो ट्राइबर की परिकल्पना, विकास और उत्पादन इसे दुनिया के सामने ले जाने से पहले भारतीय ग्राहकों के लिए भारत में ही किया गया। आज से शुरू होने वाले ट्राइबर के निर्यात के साथ रेनो कंपनी इस नए गेम-चेंजर के लॉन्च पर साझा की गई अपनी विकास की रणनीति पर अमल कर रही है।