शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 10:14:29 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / रेनो इंडिया ने ट्राइबर का निर्यात शुरू किया, 600 वाहनों की पहली खेप दक्षिण अफ्रीका रवाना

रेनो इंडिया ने ट्राइबर का निर्यात शुरू किया, 600 वाहनों की पहली खेप दक्षिण अफ्रीका रवाना

नई दिल्ली| भारत के नंबर एक यूरोपीय ब्रांड रेनो ने आज दक्षिण अफ्रीका को रेनो ट्राइबर का निर्यात शुरू कर दिया है। रेनो ट्राइबर को लॉन्च करके रेनो ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते सेगमेंट में कदम रखा था। ट्राइबर को लेकर कार खरीदारों के बीच खास स्वीकृति देखी गई है। भारत में 20,000 से अधिक ट्राइबर बेचने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका को 600 वाहनों के पहले बैच का निर्यात किया गया है।

रेनो ट्राइबर के फीचर्स

रेनो ट्राइबर बेहद आकर्षक इंटीरियर वाला एक लंबा-चौड़ा, अल्ट्रा-मॉड्यूलर, फ्यूल-इफीशंट वाहन है, जिसकी 4 मीटर से भी कम जगह में कई आधुनिक और व्यावहारिक फीचर मौजूद हैं। रेनो इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ एवं प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिल्लापल्ले ने कहा कि विकास की इस गति को हम जारी रखेंगे। ट्राइबर के लॉन्च ने यह दिखा दिया है कि भारत के चुनौतीपूर्ण मैक्रो-इकोनॉमिक माहौल के बावजूद रेनो तरक्की कर रही है।

 भारत में ही विकास और उत्पादन

कंपनी ने पिछले 2 महीनों में 70% की विक्रय वृद्धि दर्ज की है और उन चंद मोटर वाहन ब्रांडों में शुमार है, जिन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में सकारात्मक विक्रय वृद्धि प्रदर्शित की है।वेंकटराम ने कहा कि रेनो ट्राइबर की परिकल्पना, विकास और उत्पादन इसे दुनिया के सामने ले जाने से पहले भारतीय ग्राहकों के लिए भारत में ही किया गया। आज से शुरू होने वाले ट्राइबर के निर्यात के साथ रेनो कंपनी इस नए गेम-चेंजर के लॉन्च पर साझा की गई अपनी विकास की रणनीति पर अमल कर रही है।

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *