नई दिल्ली। भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने वित्तवर्ष 2019-20 की पहली छमाही में 541 करोड़ रुपए का रिन्यूअल प्रीमियम हासिल किया है, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि के 453 करोड़ रुपए की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास सेठ ने कहा कि सितंबर में समाप्त इस छमाही में उसका नया बिजनेस प्रीमियम 415 करोड़ रुपए रहा, जो वर्ष 2018-19 की इसी अवधि में 398 करोड़ रुपए रहा था।
प्रीमियम 12 प्रतिशत बढ़कर 956 करोड़ रुपए
वर्तमान वित्तवर्ष के पहले छह महीनों में कुल प्रीमियम 12 प्रतिशत बढ़कर 956 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्तवर्ष की पहली छमाही में 851 करोड़ रुपए था। कंपनी का एस्सेट अंडर मैनेजमेंट सितंबर 2019 में 6404 करोड़ रुपए था, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 4928 करोड़ रुपए की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है। इस वित्तवर्ष की पहली छमाही में बिजनेस की प्रमुख मीट्रिक्स में वृद्धि दर कायम रही है। ग्राहकों ने भी उनकी कंपनी पर भरोसा रखा, जो रिन्यूअल प्रीमियम आय में होने वाली वृद्धि से प्रतिङ्क्षबबित होता है। कंपनी का उद्देश्य अपने एजेंसी कार्यबल एवं एजेंट की उत्पादकता में वृद्धि करना तथा रणनीतिक गठबंधनों द्वारा बैंक एश्योरेंस को मजबूत करना है, ताकि इस वित्तवर्ष के अंत तक मजबूत वृद्धि हासिल की जा सके। कंपनी ने पूरे देश में अपने वितरण नेटवर्क को मजबूत बनाने की योजना है।