जयपुर। आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग के इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक सीएसआर पहल की दिशा में काम कर रही है। कंपनी अपने सीएसआर प्लान के लिए वर्ष 2019-20 से एक सामूहिक प्रयास कर रही है और अपने वृक्षारोपण अभियान में अब जयपुर को भी शामिल कर लिया है।
माधव कानन पार्क में लगाए 200 पेड़
यह पहल मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया की सीएसआर योजनाओं का ही विस्तार है और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों: जलवायु संरक्षण का पालन करती है। मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया ने माधव कानन पार्क, नेहरू नगर में लगभग 200 पेड़ लगाए। एनजीओ 20के स्वयंसेवकों और एमईआई 10से अधिक कर्मचारियों ने वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया के प्रबंध निदेशक कत्सुनोरी उशीकू ने कहा कि शहर में पेड़ लगाकर, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया यह संदेश देना चाहती है कि शहर का हरित आवरण बढ़ाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।