नई दिल्ली। कैटामारन वेंचर्स और अमेजॅन के संयुक्त उद्यम प्रियोन बिजनेस सर्विसेज को कन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) अवार्ड फॉर कस्टमर ऑब्सेशन, 2019 के एक समारोह में एक्टिव कस्टमर एंगेजमेंट के लिए सम्मानित किया गया। परिणामों की घोषणा नई दिल्ली के ली मेरिडियन में की गई। यह अवार्ड राम विलास पासवान, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा दिया गया। अवार्ड नीति आयोग के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार बी.एन. सतपथी ने दिया। यह अवार्ड ग्राहक केंद्रित संगठनों को मान्यता प्रदान करता है, जहां किए जाने वाले सभी कार्यों के केन्द्र में ग्राहक होता है।
