घर से निकलने से पहले बुक कीजिए पार्किंग स्लॉट, यह एप आएगी आपके काम
जयपुर (jaipur)| शहर में कहीं जाने से पहले गाड़ी कहां पार्क करें, यह सोचकर सभी परेशान होते हैं। इस परेशानी को समझते हुए वृहद चेन्नई निगम (जीसीसी) ने ‘जीसीसी स्ट्रीट स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट’ मोबाइल एप्लीकेशन (app ‘GCC Street Smart Parking Management’) शुरू किया है। इससे शहर में खाली पार्किंग स्लॉट की तलाश और बुकिंग हो सकेगी।
जीसीसी ने दो एजेंसियों के सहयोग से यह एप तैयार किया है। इसमें शहर के 7667 पार्किंग स्लॉट की जानकारी है। फिलहाल इसे पॉडी बाजार, बसंत नगर, पुरासाइवल्कम और अन्नानगर में शुरू किया गया है। तीन महीने में नए क्षेत्रों को जोड़कर 23 हजार स्लॉट इस एप से बुक किए जा सकेंगे।