नई दिल्ली| भारत सरकार का लक्ष्य देश को आने वाले सालों में पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी बनाने का है। ये बात अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला ने सेंट्रल पेन्सिलवेनिया के एशियाई-भारतीय अमेरिकियों के सालाना कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि भारत को 2,000 अरब डॉलर की इकॉनोमी से 3,000 अरब डॉलर की इकोनॉमी बनने में सिर्फ पांच साल लगे हैं।
जब साल 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उस समय भारत दुनिया में 11वीं बड़ी इकोनॉमी था और पांच साल में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है।श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और राजनीतिक स्थिरता के कारण ही यह हो सका है कि केवल पांच सालों (2014-19) में ही भारत 2,000 से 3,000 अरब डॉलर की इकोनॉमी तक पहुंच गया।
भारत के प्रधानमंत्री साल 2024 तक देश को 5,000 अरब डॉलर की इकॉनोमी बनाना चाहते हैं। अगले पांच सालों में इकॉनोमी में 2,000 अरब डॉलर का इजाफा करने का लक्ष्य रखा गया है। जल्द ही भारत के पास वर्ल्ड की सबसे प्रोडक्टिव वर्कफोर्स होगी और भारत दुनिया का ऐसा तीसरा देश है, जिसने मंगल ग्रह पर अपना उपग्रह भेजा है। इस मिशन में कार्यरत वैज्ञानिकों की औसत आयु 29 साल थी। भारत का दुनिया के देशों के साथ मजबूत संबंध हैं और भारत ने हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ रिश्तों को मजबूत करने के लिये हाथ बढ़ाया है।
Tags bollywood hindi news business hindi news business hindi samachar hindi news hindi samachar India becomes the world's fifth largest economy in five years India is the third country in the world to send its satellite to Mars jaipur business news jaipur business samachar jaipur hindi news latest hindi news of indian economy 2019 जयपुर बिजनेस न्यूज जयपुर बिजनेस समाचार जयपुर हिंदी न्यूज पांच सालों में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत बिजनेस हिंदी न्यूज बिजनेस हिंदी समाचार बॉलीवुड हिंदी न्यूज भारत दुनिया का तीसरा देश जिसने मंगल ग्रह पर अपना उपग्रह भेजा भारतीय अर्थव्यवस्था 2019 के नवीनतम हिंदी समाचार हिंदी न्यूज हिंदी समाचार
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …