नई दिल्ली| सनस्टोन एजुवर्सिटी दिल्ली-एनसीआर, जयपुर और चंडीगढ़ में पे आफ्टर प्लेसमेंट के साथ उद्योग के लिए तैयार एमबीए प्रोग्राम प्रस्तुत कर रहा है। कंपनी दिल्ली एनसआर, जयपुर और चंडीगढ़ के कॉलेजों में अपना नेटवर्क स्थापित करना चाहती है। सनस्टोन विद्यार्थियों के एनरोलमेंट में 7 गुना वृद्धि हासिल करने की योजना बना रही है और यह 2020 में नौ शहरों में 2000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल कर लेगी।
4200 प्राप्त आवेदनों में से 300 विद्यार्थियों का चयन
को फाउंडर आशीष मुंजल ने बताया कि हमारा उद्देश्य उद्योग के लिए तैयार प्रोफेशनल विकसित करना है। इस अद्वितीय मॉडल के कारण सनस्टोन को विद्यार्थियों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है; इस साल सनस्टोन ने 4200 प्राप्त आवेदनों में से 300 विद्यार्थियों का चयन किया।