होण्डा ने राजस्थान में लॉन्च की अपनी पहली BS VI मोटरसाइकल
जयपुर। हरित भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता तथा मूक क्रान्ति #AQuietRevolution को आगे बढ़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने राजस्थान के जयपुर स्थित मानसरोवर प्रदर्शनी स्थल पर अपनी नई अडवान्स्ड एवं स्टाइलिश SP 125 BSVI लान्च किया है।
नई SP 125 BSVI बदलाव के नए दौर को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है और बनाई गई है। यह अपने वर्ग में कई शानदार फीचर्स के साथ आपको सबसे आगे रखेगी और पैसा वसूल सेवाओं का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगी। नई SP 125 BSVI बदलाव भारत स्टेज काम्पिलयान्ट होण्डा के भरोसेमंद 125 सीसी PGM-FI HET(होण्डा इको टेक्नोलाजी) इंजन के साथ आती है, जो एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) का अनुभव प्रदान करती है। नई SP 125 BSVI भावी तकनीक के साथ भारत को विश्वस्तरीय मानकों के समक्ष लाएगी- परिष्कृत, सटीक और संवेदनशील एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) का अनुभव प्रदान करेगी।
इस सेगमेन्ट में पहली बार पेश किया गया| यह फीचर भारतीय सड़कों पर प्रोत्साहित करता है। इसमें एसी जनरेटर से इंजन बिना झटके के स्टार्ट हो जाता है, एसी जनरेटर करेन्ट उत्पन्न करता है और राइड के दौरान बैटरी को चार्ज करता है। इससे पारम्परिक स्टार्टर मोटर की ज़रूरत खत्म हो जाती है और इंजन स्टार्ट करते समय बिल्कुल शोर नहीं होता।