नई दिल्ली| जापान की बुलेट को भारत की पटरी पर उतारने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली हाईस्पीड बुलेट ट्रेन के निर्माण के लिए डिब्बे निर्माण से लेकर टेक्नॉलजी तक के लिए भारत, अपने पक्के दोस्त जापान पर आश्रित है। अतुल मलिकराम ने कहा कि बुलेट से याद आया, अरे हां! जीएसटी। वही जीएसटी, जिसने पूरे हिन्दूस्तान की कमर तोड़कर रख दी है। 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू की गई थी, लेकिन अभी भी ये यहां के रहवासियों के लिए माइंड रिडल के समान बनी हुई है।
हालांकि टैक्स चोरी रोकने के लिए फ्रांस ने 1954 में ही जीएसटी लागू कर दी थी। जिसके बाद करीब 160 देशो ने इसे अपनाया है। न्यूजीलैंड की जीएसटी, आदर्श जीएसटी मानी जाती है। वहीं भारत की जीएसटी, एशिया के अन्य समकक्ष देशो की जीएसटी में जमीन-आसमान का अंतर है। क्या आप जानते हैं कि भारत का जीएसटी मॉडल, कनाडा से लिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि भारत में कनाडा की तरह ड्यूल जीएसटी लागू है। अगर भारत में जीएसटी मॉडल लाने से पहले जिम्मेदार, कनाडा की राज्यव्यवस्था का अध्ययन करते, उन मापकों को ध्यान में रखते जो जनजीवन एवं व्यवस्थाओं को प्रभावित करती हैं।
Tags Atul Malikram GST bollywood hindi news business hindi news business hindi samachar France introduced GST only in 1954 hindi news hindi samachar Hopefully! GST track is also similar to bullet: Atul Malikram Interview with Atul Malikram jaipur business news jaipur business samachar jaipur hindi news The complexity of GST is becoming more complicated अतुल मलिकराम काश! जीएसटी की पटरी भी बुलेट के समान होती: अतुल मलिकराम जयपुर बिजनेस न्यूज जयपुर बिजनेस समाचार जयपुर हिंदी न्यूज जीएसटी की जटिलता को और भी जटिल बनती चली जा रही फ्रांस ने 1954 में ही जीएसटी लागू कर दी थी बिजनेस हिंदी न्यूज बिजनेस हिंदी समाचार बॉलीवुड हिंदी न्यूज हिंदी न्यूज हिंदी समाचार
Check Also
अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …